Thursday, November 19, 2009

कॉर्बेट नेशनल पार्क से - Wild Nj

मैं ये ब्लॉग शुरू कर रहा हूं उन लोगों के लिए जिन्हें वास्तव में चिंता है अपने जंगलों की, जंगलों में रहने वाले जानवरों की और तेजी से बिगड़ते पर्यावरण संतुलन की. नेचर को पास से जानने वाले वाले लोग जानते हैं कि आज उनके आस पास का माहौल कितनी तेजी से बदल रहा है. ख़ासकर हम पहाड़ी लोगों के लिए तो ये काफी चिंता की बात है..जहां कभी ऊनी कपड़े पहनने और रजाईयां लेकर सोने का दौर चला करता था, वहीं पहाड़ों में आज लोग आपको टी शर्ट पहने और कूलर की हवा ख़ाते दिख जाएंगे..जहां कभी ठंड और बर्फबारी का एक लंबा दौर चला करता था..वहां बर्फ तो छोड़िए ठंड भी सुबह और शाम तक ही सिमट कर ही रह गई है..सूर्य देव जो सर्दियों में बादलों और पहाड़ों के पीछे आराम किया करते थे..वो सुबह के 7बजे के बाद ऐसे चमकते हैं जैसे मानो महीना नवम्बर या दिसम्बर का न होकर अप्रैल मई का हो. जंगल के जानवर जंगलों से गायब हो कर या तो लोगों के ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा रहे हैं या फिर उनके शरीर और उनकी डाइनिंग टेबल की..लोगों के बहकाकर अपनी दवाएं बनाने वाली कंपनियां भी कम होते जंगली जानवरों और पक्षियों के लिए भी कम जिम्मेदार नही हैं।
चलिए अब उपदेश तो बहुत हो गए कुछ काम की बात हो जाए.....
तो मेरे प्यारे और सम्मानित प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों ये ब्लॉग एक शुरूआत है आम खबरिया चैनलों या अख़बारों जिन्हें हम मीडिया के नाम से जानते हैं की रिपोर्टिंग से हटकर जंगलों, जानवरों और उनकी दुनिया की ख़बरों को जानने, समझने और अपने विचार रखने की जिससे हम वो कर सकें जो उनके नाम पर अपनी चांदी काटने वाले सिर्फ कहते हैं करते नही.
इस ब्लॉग में आप प्रकृति से रिलेटेड किसी भी तरह की जानकारी, सुझाव या फिर अपने लिख़े लेख भेज सकते हैं..और दुनिया के फेमस और प्रीमियर नेशनल पार्क जिम कॉर्वेट में क्या चल रहा है उसकी जानकारी मैं आप तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करता रहूंगा वो भी पूरी ईमानदारी के साथ.
सबसे पहले मैं आपको दे रहा हूं जानकारी महान प्रकृतिविद्, लेखक और आदमख़ोर बाघों के शिकारी
Edward James “ Jim” Corbett की.

धन्यवाद।
कॉर्बेट से
Wild Nj